Every month in Hinduism, an important festival keeps coming. Every festival has its own special significance, it is special in itself. All these festivals are celebrated in different ways in many states of India. As you all know that the month of Bhadrapada is going on, like every year, the festival of Ganesh Chaturthi is being celebrated on the Chaturthi of Shukla Paksha of this month. This year, this festival of Ganesh Chaturthi will be celebrated on 22 August, you too can bring Bappa to your home and receive his blessings on this day. Ji was born. Astrologers and scholars believe that in earlier times this festival was celebrated with just one day but now Ganesh festival is being celebrated for 10 days and the immersion of the idol of Lord Ganesha on the 11th day i.e. Anant Chaturdashi. is done.
हिंदू धर्म में हर माह कोई न कोई महत्वपूर्ण त्योहार आता ही रहता है। हर त्योहार का अपना अलग महत्व होता है वो अपने आप में विशेष होता है। ये सभी त्योहार भारत के कई राज्यों में अलग अलग तरीके से मनाया जाता है। जैसा कि आप सभी जानते हैं कि भाद्रपद का महीना चल रहा है, हर साल की तरह इस साल भी इस मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को गणेश चतुर्थी का पर्व मनाया जा रहा है। इस साल गणेश चतुर्थी का ये त्योहार 22 अगस्त को मनाया जाएगा, आप भी इस दिन बप्पा को अपने घर लाकर विराजमान करके उनका आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं।शास्त्रों की मानें तो इस समय यह पर्व मनाने का महत्व ये है कि इसी दिन भगवान श्री गणेश जी ने जन्म लिया था। ज्योतिषियों व विद्वानों का मानना है कि पहले के समय में इस पर्व को सिर्फ 1 दिन ही धूम-धाम से मनाया जाता था लेकिन अब गणेश उत्सव 10 दिनों तक मनाया जाने लगा है और 11वें दिन यानि की अनंत चतुर्दशी पर भगवान गणेश की प्रतिमा का विसर्जन किया जाता है।
#GaneshChaturthi